समस्तीपुर, अगस्त 10 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को विभिन्न पंचायतों में भाई बहन का अटूट बंधन का प्यार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र के हरिलोचनपुर, हरपुर बरहेता, मनिका, गावपुर, नौआचक, गंगापुर, लाटबसेपुरा, धर्मपुर, मुसापुर, लगमा, चौरौसा, गंगसारा, खजुरी, नरघोघी, उकसा आदि सहित दर्जनों गांवों में एक दूसरे के घर जाकर बहन ने भाई को और भाई ने बहन के यहां जाकर राखी बांधकर आशिर्वाद प्राप्त किया। भाई ने भी बहन को रक्षा देने का वचन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...