समस्तीपुर, अगस्त 21 -- सरायरंजन। जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आधा दर्जन से अधिक मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। मंत्री ने जितवारपुर कुम्मिरा गांव स्थित पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बलबंत सिंह राठौड़, बरबट्टा में विनोद महतो, उदयपुर में पूर्व शिक्षक मुक्ति नाथ झा, रायपुर बुजुर्ग में विनोद महतो सहित अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इसके अलावा श्री चौधरी ने क्षेत्र के अन्य पंचायतों में भी भ्रमण कर लोगों की समस्या सुनी एवं समाधान का आश्वासन दिया। उधर, श्री चौधरी नरघोघी गांव स्थित शिक्षक सरोज झा के यहां आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुये। मौके पर समस्तीपुर दक्षिणी जिलाध्यक्ष शशिधर झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, उपप्रमुख, प्रमुख वीणा कुमारी, राम किशोर चौधर...