समस्तीपुर, अगस्त 14 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के हरपुर बरहेता पंचायत के हरिलोचनपुर गांव में मंगलवार की रात एक पागल कुत्ते ने काटकर एक दर्जन से अधिक लोगों को बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया है। इसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी गयी है। कुत्ते के काटने से जख्मियों की पहचान उक्त गांव निवासी विजय कुमार चौधरी, लखन सहनी की पुतोहु, देवेन्द्र सहनी, आदित्य कुमार, रामचंद्र सहनी, मो. मुन्ना, नन्की दास, श्रवण सादा, संजय कुमार, लाडली कुमारी के रूप में की गई है। इन जख्मी में विजय कुमार चौधरी की स्थिति नाजुक है। कुत्ते ने इनके कान, आंख व हाथ में काट कर गंभीर जख्म कर दिया है। इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया जहां से डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि डीएमसीएच ने स्थिति को देखते हुये उन्हें बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर...