समस्तीपुर, जून 3 -- सरायरंजन। लापता किशोरी का अब तक सुराग नहीं मिलने के कारण सरायरंजन बाजार में आक्रोशित परिजनों एवं लोगों ने सड़क जाम किया। इस दौरान बाजार में व्यवसायियों ने भी अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। आक्रोशित लोगों का कहना था की थाना क्षेत्र के एक लड़की तीन दिन पूर्व स्कूल के निकट से लापता हो गई। लड़की नवमीं क्लास की छात्रा थी। उक्त लड़की का अब तक कोई पता नहीं है। इस घटना को लेकर 31 मई को थाना में आवेदन दिया गया था। लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया। परिजनों ने कहा कि बच्ची को ग़लत नीयत से गायब किया गया है। सड़क जाम की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। वहीं गायब लड़की को जल्द बरामद कर लेने की बात कही। सड़क करीब तीन घंटे से अधिक तक जाम रहा। इस कारण से राहगीरों को भारी परेशानियेां का साम...