समस्तीपुर, अप्रैल 6 -- सरायरंजन।जिले में हो रही अगलगी घटनाओं को देखते हुए समस्तीपुर जिला अग्निशामक दल द्वारा किसान की फसलों और झुग्गी झ्रझोपड़ियों में आग से बचाव को लेकर लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिला अग्निशामक पदाधिकारी के निर्देश पर फायर ब्रिगेड के टीम द्वारा गांव के झुग्गी झोपड़ी में आग से बचाव को लेकर जन जागरूकता चलाया चलाया जा रहा है।प्रशिक्षण दल जिले में विभिन्न प्रखंडों और गांवों के सुदूर देहात गांव में डोर टू डोर जाकर लोगो में अगलगी से बचाव और सुरक्षा करने का उपाय बता रहे हैं,ताकि परिस्थिति में ग्रामीण अपने घर और फसल की सुरक्षा कर सकें। सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।मौके पर गृह रक्षक उपाधीक्षक एहतेशाम अली ने अगलगी को लेके सरायरंजन और विभिन्न प्रखंड में अग्निशामक दल को प्रशिक्षण देते हुए ज...