समस्तीपुर, मई 16 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड के निकट एनएच 28 पर बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर अंतराज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इसमें किसी के हताहत होने की सुचना नहीं है। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य अपने कब्जे में लिया। गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर क्रेटा कार पर सवार कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर चोर को पकड़ने गई थी। इसी दौरान कार रोकने पर दो शातिर फायरिंग कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये। वहीं एक शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार चोर के पास से एक मैगजीन सहित पिस्टल, 5 राउंड जिंदा गोली एवं वाहन चोरी करने वाले उपकरण बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान अररिया जिले के फारबिसगंज...