समस्तीपुर, सितम्बर 24 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लाटबसेपुरा पंचायत के मुस्लिम टोला में निजाम अख्तर के दरवाज़े पर कार्यक्रम का आयोजन जिला महासचिव सद्दाम हुसैन की अध्यक्षता में की गई। इसे अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मो. उमर नूरानी ने संबोधित करते हुए कहा की नीतीश सरकार के 20 साल में किये गये कार्यों को लोगों के बीच विस्तार से जानकारी दें। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई जा रही अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया। वहीं मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए किये गए कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने एनडीए के प्रत्याशी को जीताकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की। मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अता...