समस्तीपुर, जून 16 -- सरायरंजन। सरायरंजन विधानसभा की बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चा हो रही है। क्योंकि यहां अभियंत्रण महाविद्यालय, श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज, पारा मेडिकल कॉलेज, एएनएम कॉलेज आदि का निर्माण हुआ। उक्त बातें रविवार को सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय स्थित आईवी भवन के सभाकक्ष में अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों एवं अविभावकों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कही। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप सभी छात्र छात्राएं अलग अलग जिले एवं राज्यों से अभियंत्रण महाविद्यालय में पढ़ने आते हैं। आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और इस कॉलेज का नाम रोशन करें। पढ़ाई करने वाले छात्रों को अच्छी कंपनी में नौकरी मिल ही जाती है। मंत्री ने कहा कि सरायरंजन के लोगों ने हमें कई बार विधायक बनाकर भेजा तो हम मंत्री बने। मंत्री बनने...