समस्तीपुर, जुलाई 20 -- सरायरंजन। सरायरंजन थाना क्षेत्र के अख्तेयारपुर पंचायत के भोजपुर गांव में पिछले दिनों हुई मारपीट में घायल राजेन्द्र शर्मा (35) की मौत इलाज के दौरान हो गई। 8 जुलाई को 30 रुपये के लिए उसका विवाद अपने चाचा के साथ हो गया था। इसके बाद जमकर हुई मारपीट में वो घायल हो गया। इलाज के लिए उसे पटना में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का शव गांव आते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया की मौत होने की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...