समस्तीपुर, जुलाई 2 -- सरायरंजन। सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव से पुलिस ने मंगलवार को भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। पुलिस ने बताया की कि व्हाइट लेवल बौद्का जो राजस्थान निर्मित मदिरा है वो 260.34 लीटर एवं इंपिरियल ब्लू विदेशी शराब कुल 9 लीटर 750 एमएल बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भगवतपुर गांव के एक निजी मकान से अवैध शराब बरामद किया गया है। अवैध शराब जब्त कर उक्त मकान मालिक के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...