समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के नरघोघी गांव स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय में शुक्रवार की शाम केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आने को लेकर तैयारी का डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने उपस्थित कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। डीएम ने समय से पूर्व मिटिंग हाल की साफ सफाई, मंच की सजावट आदि पूरी कर लेने का निर्देश दिया। मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता एवं अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...