समस्तीपुर, फरवरी 1 -- सरायरंजन। सरायरंजन प्रखंड के दर्जनों श्रद्धालुओं महाकुंभ में स्नान के बाद प्रयागराज में ही फंसे हुए हैं। घर लौटने के लिए उन्हें किसी ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है। जिससे सभी घर लौटने के लिए परेशान हैं। श्रद्धालु आनंद कुमार, हीरा देवी, मीरा देवी, अमरेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि हमलोग 26 जनवरी को घर से निकले। 29 जनवरी को प्रयागराज में संगम में डुबकी भी लगायी। लेकिन घर लौटने के लिए किसी ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है। जिससे ट्रेन के इंतजार में रेलवे स्टेशन पर रहने को विवश हैं। एक दिन में एक आदमी का एक से डेढ़ हजार रुपए खर्च आ रहा है। भीड़ के कारण ट्रेन में चढ़ने में भी कष्ट उठानी पड़ी थी। बिछड़े लोग लौटे तो घर में छायी खुशी सरायरंजन। कुंभ में भगदड़ बाद लापता हुए सरायरंजन डीह निवासी रामलोचन सिंह सहित तीन लोग शुक्रवार को सही सला...