समस्तीपुर, अगस्त 3 -- सरायरंजन। अहमदपुर गांव स्थित सामुदायिक पुस्तकालय भवन के सभाकक्ष में शनिवार को असंगठित खेतिहर मजदूर ने बैठक की। मौके पर कार्यक्रम समन्वयक दीनबंधु वत्स ने कहा कि हमारे बीड़ी एवं खेतिहर मजदूरों की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक हालत आजादी के सतहत्तर साल बाद भी दयनीय है। इन बीड़ी और खेतिहर मजदूरों के आर्थिक सामाजिक हालात में बदलाव के लिए छोटा छोटा प्रयास शुरू किया गया है। इसके लिए आवश्यक है कि इन बीड़ी श्रमिकों का संगठन बने ताकि वे संगठित होकर काम कर सकेंगे। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये रूकसाना खातून, नीखज प्रवीण, जहिदा खातून, सानिया खातून, अख्तरी, अफसाना प्रवीण, इशरत प्रवीण, गुलशन खातून ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बैठक की अध्यक्षता संयोजक रविन्द्र पासवान ने की व संचालन वीभा कुमारी ने किया। मौके...