समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के अख्तेयारपुर एवं हरपुर बरहेता पंचायत में सोमवार को सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अख्तेयारपुर में प्रखंड प्रमुख वीणा देवी एवं हरिपुर बरहेता में पूर्व मुखिया ताराकांत राय के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा की सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बेहतर विकास हुआ है। इस दौरान चार दर्जन से अधिक महिला एवं युवाओं को जदयू की सदस्यता दिलाई। सदस्यता लेने वालों को माला और अंग वस्त्र पहनाकर सदस्यता दिलाते हुए सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता प्रमुख वीणा कुमारी ने किया। संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने किया। समारोह को नीरज कुमार झा, उपप्रमुख संजीव ठाकुर, विशाल कुमार, राजीव कुमार दास, सद्दाम ह...