आजमगढ़, दिसम्बर 9 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में नए टिकट आरक्षण भवन की सुविधा लोगों को जल्द मिलेगी। रेलवे विभाग ने आरबीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड) को निर्माण कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। स्वीकृति मिलने के बाद आरबीएनएल ने स्टेशन पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। सरायमीर रेलवे स्टेशन परिसर में अभी तक आरक्षण केंद्र पर एक खिड़की की सुविधा होने से टिकट के लिए लंबी लाइनें लगती हैं। इस स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ों लोग यात्रा करते हैं। एक खिड़की होने के कारण लोगों को आरक्षित टिकट बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में बना आरक्षण केंद्र भवन काफी जर्जर हो गया है। जिसकी वजह से बारिश के मौसम में छत से पानी टपकने लगता है। आरक्षण खिड़की के सामने शेड न होने से यात्रियों को बारिश में भीगकर टिकट कटवाना पड़ रह...