आजमगढ़, अगस्त 14 -- सरायमीर। कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन के चेहल्लुम का मरकजी और तारीखी जुलूस 17 अगस्त रविवार को चौक स्थित वक्फ इमामबाड़ा तसकीने जैनब से मजलिस के बाद शबीह ताबूत, अलम एवं ताजिया के साथ निकलेगा। यह जुलूस अपने कदीम रास्तों से होता हुआ खरेवां स्थित सदर इमामबाड़ा पहुंच कर समाप्त होगा। शिया कमेटी के मीडिया इंचार्ज मोहम्मद हुसैन ने बताया कि जुलूस में कर्बला के 72 शहीदों के शबीह ताबूत की जियारत कराई जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकठ्ठा होते हैं। इस वर्ष जुलूस में अंजुमन फरोगे अजा बाराबंकी, अंजुमन हुसैनिया लोरपुर अंबेडकर नगर, अंजुमन गुनचये, अकबरिया, अकबरपुर नौहा और मातम करेंगी। साथ ही अन्य जनपदों के उलेमा भी संबोधित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...