कानपुर, नवम्बर 22 -- कानपुर। सरायमीता, बदुआपार और जमुई की करीब 30 हजार जनता को जल्द शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। जल निगम ने डीपीआर तैयार कर ली है। निविदा को वित्तीय स्वीकृत मिलते ही पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। वार्ड 53 स्थित सरायमीता, बदुआपार और जमुई गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने क्षेत्र की जनता को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए पत्र लिखा था। इस क्रम में जल निगम शहरी निर्माण खंड ने डीपीआर तैयार की। 998.43 लाख रुपये की अनुमानित लागत से किया जाना है। सरायमीता, बदुआपार और जमुई के 611 घरों को पानी का कनेक्शन दिया जाना डीपीआर में सुनिश्चित किया गया है। ओवरहेड टैंक से जलापूर्ति की जाएगी। 14.11 किमी लंबी पेयजल पाइप लाइन बिछाई जाएगी। तीन किमी पाइप लाइन घरों को मुख्य लाइन से जोड़ने के लिए बिछाई जाएगी। वर...