सीतापुर, जून 10 -- सरायन नदी पुनरूद्धार कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि अनारम्भ कार्यों को तत्काल शुरू कराया जाये तथा सभी चिन्हित तालाबों का कार्य मानसून से पूर्व पूर्ण करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि ड्रेन खुदाई का कार्य निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार शीघ्र पूर्ण कराया जाये। पूर्व से संचालित तालाबों का इनलेट कनेक्शन ठीक कराये जाने के निर्देश भी दिये। नदी के आस-पास लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण भी कराया जाये। डीएम ने नदी के ड्रोन सर्वे एवं रिमोट सेंसिंग सर्वे हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...