संभल, अगस्त 7 -- जनपद में बीते दो दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बारिश के चलते जलभराव, कीचड़ और मकानों के गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं बुधवार को बारिश तो कुछ क्षेत्रों में ही हुई, लेकिन दोपहर बाद धूप निकलने से मौसम में उमस बढ़ गई। जिससे लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। बुधवार को अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। बुधवार की सुबह शहर के सरायतरीन क्षेत्र में एक कच्ची छत अचानक ढह गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर में रखा सारा सामान पानी मलबे में दब गया। छत के गिरने से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। मकान पहले से ही जर्जर हालत में था और लगातार बारिश ने उसकी स्थिति को और कमजोर कर दिया था। सरायतरीन ही नहीं, बल्कि शहर के कई ह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.