संभल, मई 30 -- सरायतरीन में बगैर लाइसेंस कोल्ड ड्रिंक्स बनाने की फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की। जांच पड़ताल के बाद टीम ने गोदाम को सील कर दिया। जिसमें कोल्ड ड्रिंक्स की 8000 बोतल रखी हुई थीं। स्ट्रांग ब्रांड के पांच अलग-अलग उत्पादों के सैंपल लेकर जांच को भेज दिए। जांच में सभी सैंपल मानक के विपरीत पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। विभाग द्वारा बगैर लाइसेंस फैक्ट्री संचालित करने के मामले में भी कार्रवाई होगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को सरायतरीन के मोहल्ला नवादा में शादाब द्वारा बगैर लाइसेंस कोल्ड ड्रिंक्स बनाने की फैक्ट्री संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। डीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गुरुवार दोपहर को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने टीम के साथ छापेमारी की। फै...