धनबाद, दिसम्बर 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। सरायढेला के बिग बाजार के पास पंकज वर्मा के घर चोरी करते गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर दो और चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के लाखों रुपए के गहने भी जब्त किए हैं। रविवार को तीनों को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने बताया कि तीन चोर पंकज वर्मा के घर चोरी की नीयत से घुसे। लोगों की सूचना पर पुलिस के अफसर, पेट्रोलिंग और सिटी हॉक्स की टीम मौके पर पहुंची। पंकज वर्मा के घर को चारों तरफ से घेरा। इस बीच वहां से भागने के प्रयास में जुटे जोड़ापोखर के शालीमार के बीसीसीएल क्वार्टर निवासी कल्लू अंसारी को दबोचा गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने भूली के आजाद नगर निवासी सतीश वर्मा और टुंडी के महाराजगंज के कनईडीह निवासी अमित कुमार को दबिश दे...