धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद सरायढेला गोल बिल्डिंग के पास वेलवेट होटल के बाहर बुधवार की रात कुछ युवक और युवतियों ने मिलकर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर जब गश्ती दल मौके पर पहुंची तो यह लोग उनसे भी भिड़ गए। धक्का-मुक्की करने लगे और वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो युवक भाग निकले। बाद में थाने से महिला पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रही युवतियों को हिरासत में ले लिया। सरायढेला थाने में न्यू इस्लामपुर पांडरपाला के रहनेवाली दो युवतियां और शमशेर नगर भूली के रहने वाले युवक अयान खान उर्फ नानहू के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस की वर्दी फाड़ने सहित अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...