धनबाद, मई 10 -- धनबाद। सरायढेला स्थित राधास्वामी ऑर्केड में लगे एसी का कॉपर वॉयर बदमाश काट कर ले गए। घटना गुरुवार रात की है। मॉर्केट बंद होने के बाद बदमाशों ने निशाना बनाया और दुकानों के बाहर लगे एसी के आउटर से कॉपर का वायर काट लिया। आधा दर्जन के अधिक एसी के कॉपर वायर काटे गए हैं। दुकानदारों ने मामले की शिकायत सरायढेला थाने में की है। इससे पूर्व ही यहां बदमाश कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...