धनबाद, जून 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरायढेला कोलाकुसमा में दो दिन पहले 29 मई को हुई मारपीट मामले में दोनों पक्ष से अभी तक तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी है। साजन मिर्धा के बाद दूसरे पक्ष के उत्तम सिंह और साजन के पक्ष के अख्तर अंसारी की शिकायत पर भी सरायढेला थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। सरायढेला कोलाकुसमा निवासी उत्तम सिंह ने सरायढेला कोलाकुसमा लोहारडीह निवासी साजन मिर्धा, उसके भाई दिला मिर्धा, अख्तर अंसारी, युवराज और परमानंद प्रसाद सहित 10-15 अज्ञात के खिलाफ घर में घुस कर जान मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। साथ ही 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया। शिकायत में दावा किया कि साजन और अख्तर हाथ में पिस्टल लेकर आए थे। वहीं अख्तर ने आरोप लगाया कि 30 मई को वह घर पर नहीं था तो उत्तम सिंह, बिट्टू सिंह, निमाई सिंह, प्रकाश सिंह, सुमित ...