धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद, संवाददाता। डीवीसी की पाथरडीह ग्रिड में मंगलवार की अहले सुबह आई खराबी के कारण सरायढेला क्षेत्र में लगभग छह घंटे बिजली गुल रही। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। डीवीसी की ग्रिड में आई खराबी के कारण जेबीवीएनएल के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सब-स्टेशन संबंधित क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। ऐसे में मंगलवार की सुबह पांच बजे से 11 बजे तक डीवीसी ने करीब छह घंटे कटौती कर दी। इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली गुल होने से सरायढेला, स्टीलगेट, कुसुम विहार, कोलाकुसमा, कार्मिक नगर, गोल बिल्डिंग समेत अन्य क्षेत्रों के उपभोक्ता प्रभावित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...