गंगापार, नवम्बर 18 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। सराय चंडी रेलवे क्रॉसिंग पर काफी जाम लग रहा है। रेलवे फाटक बंद हो जाने से दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग जाती है। झूंसी, हेतापट्टी, गारापुर, तकिया चौराहा, सरायचंडी, सिलोखरा, सिकंदरा, बहरिया करनाईपुर होते हुए प्रतापगढ़ जाने वाले इस अंतर्जनपदीय मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन हमेशा बना रहता है। सरायचंडी में रेलवे ओवरब्रिज नहीं होने के कारण यहां पर हमेशा जाम लगा रहता है। जाम में फंसकर मरीज, स्कूली बच्चें, नौकरी पेशा, प्रतिदिन आवागमन करने वाले लोग व स्थानीय आदि सभी हमेशा हलाकान रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...