बुलंदशहर, सितम्बर 9 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सरायघासी में सोमवार की रात एक युवक ने दुकान से सामान लेकर लौट रहे वृद्ध के साथ मारपीट की । मारपीट में घायल वृद्ध की मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में वृद्ध का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव सरायघासी निवासी रिंकू यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उनके ताऊ करतार सिंह (70 वर्ष) सोमवार की रात दुकान से बीड़ी का बंडल लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव निवासी नितेश ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की और उन्हें धक्का देकर नाली में गिरा दिया। मारपीट में उनके ताऊ को गंभीर चोट आई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। उन्होंने ताऊ को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार ...