बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- सिकंदराबाद। क्षेत्र के सरायघासी गांव में रविवार रात रामलीला मैदान में रावण के पुतले का दहन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राम-लक्ष्मण की शोभायात्रा से हुई, जिसमें विभिन्न धार्मिक झांकियां और डोले शामिल रहे। पूरे गांव में शोभायात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह और कोऑपरेटिव के पूर्व अध्यक्ष संजय यादव रहे। दोनों अतिथियों ने प्रतीकात्मक रूप से धनुष-बाण से रावण के पुतले का दहन किया। रावण दहन के साथ ही रामलीला मैदान में आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन हुआ, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।इस आयोजन में गांव के युवाओं और समाजसेवियों का भी विशेष योगदान रहा। व्यवस्थाओं में बंटू यादव, कलुआ यादव, कंछि सिंह, मनोज यादव आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौर...