अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अलीगढ़। वार्ड चार सरायगढ़ी में सोमवार को गंदा पानी आने के कारण लोग परेशान रहे। अधिकांश घरों में काले रंग का पानी आया। इससे लोग पानी का इस्तेमाल नहीं कर पाए। जबतक पानी साफ आता सप्लाई बंद हो गई। स्थानीय निवासी श्रीबाबू ने बताया कि पानी में गंदगी और बदबू के कारण वे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। पानी की इस समस्या लोग दिन भर परेशान रहे। पीने का पानी लोगों को बाजार से खरीदना पड़ा। नगर निगम से समस्या निवारण की मोहल्ले के लोगों ने मांग की है। लोगों ने बताया कि स्थानीय पाषर्द को कई बार समस्या जानकारी दी गई, लेकिन समाधान नहीं हुआ। आए दिन समस्या पैदा हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...