सुपौल, जून 10 -- एनएच 27 पर रविवार देर रात करीब एक बजे की घटना, तफ्तीश जारी पार्सल के कैबिन में घंटे भर फंसा रहा चालक, पुलिस ने निकलवाया दो घंटे तक जाम की गिरफ्त में रहा एनएन 27, पुलिस ने खाली कराया गंभीर हालत में सरायगढ़ रेफरल अस्पताल में भर्ती, चल रहा प्राथमिक उपचार सरायगढ़, निज संवाददाता एनएच 27 पर पार्सल गाड़ी और बालू लदे हाइवा में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में पार्सल गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना झल्लिाडुमरी पंचायत के माकेर गढ़िया चौक के पास रविवार देर रात करीब एक बजे की है। बताया जाता है कि एक हाईवा गाड़ी ने बंगाल से राजस्थान जा रही एक पार्सल गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। माकेर गढ़िया चौक के पास एनएच 27 पर बालू लदा एक हाईवा गाड़ी गढ़िया गांव की ओर जाने के लिए हाईवा का चालक गाड़ी बैक कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार पार्...