सराईकेला, दिसम्बर 27 -- सरायकेला। राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जिले में केंद्रीय पेंशन योजनाओं का सोशल ऑडिट शुक्रवार को सरायकेला शहर में शुर हो गया है । सरायकेला टाउन हॉल में हो रहे सोशल ऑडिट में आज वार्ड संख्या 1, 2 व 3 में निवास करने वाले लाभुको का सत्यापन किया गया । शनिवार को ग्रामसभा रखी गई है । जबकि वार्ड संख्या 4, 5 व 6 के 28 दिसम्बर तथा वार्ड संख्या 7, 8, 9, 10 के लाभुको का सत्यापन 2 जनवरी को किया जाएगा । आयोजित शिविर में नगर क्षेत्र के कुल 335 केंद्रीय पेंशनधारियों के दस्तावेजों की जांच एवं भौतिक सत्यापन किया जाएगा। शिविर में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना के लाभुकों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौ...