चाईबासा, दिसम्बर 27 -- चाईबासा, सरायकेला, संवाददाता। प. सिंहभूम के मुफस्सिल व सरायकेला में शुक्रवार को हुए दो हादसों में बाइक सवार सेवानिवृत्त अमीन व दो युवक समेत तीन की मौत हो गयी। पहली घटना दोपहर लगभग डेढ़ बजे सरायकेला के बिरसा चौक से कुछ दूरी पर मुक्ति पोखर के पास हुई। बाइक सवार सेवानिवृत्त अमीन को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस घटना में पाटाहेसल गांव निवासी सेवानिवृत्त अमीन राजाराम महतो (67 वर्ष) की मौके पर मौत हो गयी। जबकि बाइक सवार मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों की सहायता से राजाराम को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सेवानिवृत्त अमीन राजाराम दोपहर में धान कुटवाने बाइक से मिल जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गये। इधर, दूसरी घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के समी...