सरायकेला, जनवरी 14 -- झारखंड में खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां के गम्हरिया थाना क्षेत्र की टाटा स्टील कॉम्प्लेक्स कॉलोनी में सनकी बेटे ने पूर्व टीजीएस कर्मी पिता की दावली से हत्या कर सिर को कूच डाला। घटना दोपहर जी टाइप फ्लैट संख्या 2 में हुई। गम्हरिया पुलिस ने घटनास्थल से नंग-धड़ंग शव बरामद किया। सिर कुचला एवं गुप्तांग कटा था। मृतक रामा नाथ दास (53 वर्ष) अपने पुत्र के साथ फ्लैट में रहता था। उन्होंने कुछ दिनों पूर्व ही ईएसएस लिया था। पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र मनसा दास को गिरफ्तार कर लिया है।हत्या के बाद शव के पास बैठा था बताया जाता है कि हत्या के बाद हत्यारोपी मनसा दास पिता के शव के पास ही बैठा रहा। इस घटना की खबर फैलते ही लोगों का हुजूम घटना स्थल पर उमड़ पड़ा। एसडीपीओ समीर सवैया समेत अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे और मनसा दास को हिरासत में ले...