सराईकेला, सितम्बर 14 -- सरायकेला।सरायकेला में वृहद झारखण्ड मोर्चा झारखण्ड की कोल्हान प्रमंडल स्तरीय चिंतन बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, सिंचाई, पलायन पर विचर विमर्श करते हुए झारखंड के आदिवासियों व मूलवासियों का उत्थान और विस्थापन नीति, नियोजन नीति और स्थानीय लागू कराने को लेकर रणनीति बनाई गई। मौके पर श्री सांय ने कहा कि अलग झारखंड राज्य बने 25 साल का सफर तय कर चुका है। इसके बावजूद झारखंड के आदिवासियों व मूलवासियों का उत्थान नहीं हुआ। ऐसे में सोना-रूपी झारखंड के दिशा और दशा के बारे में गहन चिंतन-मनन कि आवस्यकता है। झारखंड में कई सरकार बनी और चली गई। लेकिन आदिवासी व मूलवासियों के हक़-अधिकार नही मिला है। उन्होने कहा कि भाजपा-आजसू व झामुमो-कांग्रेस आदिवासी व मूलवासियों के हितैषी ब...