सराईकेला, सितम्बर 12 -- सरायकेला। सरायकेला-खरसावां पुलिस को वाहन चोरी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जिले में सक्रिय दो अलग-अलग वाहन चोर गिरोहों का पर्दाफाश करते हुए कुल 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 4 नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने इन गिरोहों के पास से चोरी की 17 मोटरसाइकिलें और एक पिकअप वाहन बरामद किया है। बरामद किए गए वाहनों की कुल कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस ने आदित्यपुर और कुचाई थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए इन दोनों गिरोहों का भंडाफोड़ किया। पहला गिरोह: आदित्यपुर थाना क्षेत्र यह कार्रवाई आदित्यपुर थाना क्षेत्र से जुड़ी है। पुलिस ने छ...