जमशेदपुर, मई 23 -- जमशेदपुर। सरायकेला नियोजनालय में आज भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाएगा। दो निजी कंपनियों की ओर से शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में कुल 210 पदों पर नियुक्ति ली जाएगी। शिविर में दो कंपनियों की ओर से शिविर लगाए जाएंगे। इनमें से फ्यूजन फाइनेंस लि. में रिलेशनशिप ऑफिसर के 50 पद हैं। इसके लिए 12वीं पास होना चाहिए। 35 वर्ष तक उम्रसीमा रखी गई है, जबकि वेतन 12500 से 15000 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा पेट्रोल, पीएफ, इएसआई और रहने की सुविधा भी मिलेगी। किसी अनुभव की जरूरत नहीं है। जॉब लोकेशन जमशेदपुर व चक्रधरपुर होगा। दूसरी ओर, युवा शक्ति फाउंडेशन 160 पदों पर बहाली करेगा। इनमें एमआईजी वेल्डर, मशीन ऑपरेटर, क्वालिटी पीडीआई व एमपीआई, प्रोडक्शन असिस्टेंट और डाटा इंट्री ऑपरेटर के क्रमश: 40, 40, 50, 20 और 10 पद हैं। वेल्डर के लिए दो वर्ष का...