सराईकेला, जून 19 -- सरायकेला।सरायकेला खरसावां जिला में पिछले तीन दिन के बारिश से तीसरे दिन जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अब आवागमन में भी परेशानी होने लगी है। सरायकेला से जमशेदपुर जाने वाले अंडर पुल के पास पानी भर जाने से रूट बदलकर राहगीर अब यात्रा कर रहे हैं। बीते रात को हुई तेज बारिश से खरकाई नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है। खतरे के निशान के आसपास पहुंच चुका है। इसके अलावा सरायकेला से खरसावां जाने वाले बुरूडीह के पुल के ऊपर से बहाव होना शुरू हो गया है। जिसके कारण रूट को ब्लॉक कर दिया गया। बुरूडीह तरफ से जाने वाले रूट पूरी तरह से बंद कर दिया गया। लोग रूट बदलकर अपना मंजिल तक पहुंच रहे हैं। इधर, सरायकेला के एसडीओ ने खरखाई नदी पहुंचकर जलस्तर का निरीक्षण किया और नदी के तटीय क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश द...