सरायकेला, अगस्त 1 -- झारखंड के सरायकेला -खरसावां के कुचाई के दलभंगा में गुरुवार को पुलिस और सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। इन्हें नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए छिपाकर रखा था। टीमों के संयुक्त सर्च अभियान के दौरान मिले 60 किलो अमोनियम नाइट्रेट को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह जानकारी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने दी। इस सर्च अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है, जिससे भारी नुकसान पहुंचाया जा सकता था। इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के सदस्यों के कुचाई के दलभंगा के मासीबेरा हिल एरिया के समीप पहाड़ी और जंगल में भारी मात्रा में विस्फोट छिपाकर रखने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सरायकेला, चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सी...