सराईकेला, जुलाई 7 -- सरायकेला। सरायकेला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। पहले मस्जिद में नमाज अदा की गई, इसके बाद इमामबाड़ा में नियाज फातिहा हुई। जुलूस को सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह, सीओ भोला शंकर महतो और थाना प्रभारी विनय कुमार ने रवाना किया। जुलूस के दौरान युवाओं ने लाठी, तलवार और भाला से हैरतअंगेज खेल दिखाए। उनके करतब देख लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह समेत थाना के पुलिस बल के जवान तैनात रहे। सभी संवेदनशील स्थलों पर पुलिस की मौजूदगी बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...