सराईकेला, दिसम्बर 25 -- सरायकेला । शहर में आज प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव 'क्रिसमस' हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से ही गिरजाघरों (चर्चों) में प्रार्थना करने वालों का तांता लगा रहा। 'मैरी क्रिसमस' की गूंज और घंटियों की आवाज के साथ पूरा शहर उत्सव के रंग में सराबोर नजर आया।शहर के मुख्य चर्च सरायकेला चर्च मध्यरात्रि को 'मिडनाइट मास' का आयोजन किया गया, जहाँ विशेष प्रार्थना सभा हुई। पादरी शिवानुश भूईया ने प्रभु यीशु के शांति, प्रेम और भाईचारे के संदेश को पढ़ा। उन्होंने विश्व शांति और मानवता के कल्याण के लिए प्रार्थना की। गुरुवार को सुवह 11.30 बजे विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए पादरी शिवानुश भुईया ने कहा कि हमें अपने मन से घृणा को त्यागकर प्रेम को अपना...