सराईकेला, जनवरी 9 -- सरायकेला, संवाददाता। सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाति प्रमाण पत्र के लिये दो-दो माह का इंतजार करना होता है। इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। सरायकेला क्षेत्र के नगर वासियों की 1972 खातियान पर जाति का जिक्र नहीं होने से अंचल अधिकारी जाति प्रमाण पत्र बनाने में अपना पल्ला झाड़ रहे है। सीओ को भी जाति प्रमाण पत्र देने में काफी परेशानी हो रही है। जाति प्रमाण को लेकर कई बार शिकायत भी उच्च अधिकारी के पास पहुंच चुका है, लेकिन अभी तक बीच का रास्ता नहीं निकला है। यह समस्या पिछले कई सालों से हो रही है। लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं किया गया है। एसडीओ सदानंद महतो ने कहा कि यह गंभीर मामला है। सरकार के गाइडलाइन के तहत कार्य की जाएगी। इसमें बीच क...