आदित्यपुर, जुलाई 26 -- सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस प्रशासन ने एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए जिले के अलग-अलग थाना, ओपी और पिकेट में कार्यरत कुल 27 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। सभी अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे अपने नवीन पदस्थापन स्थल पर अविलंब योगदान दें और इसकी सूचना वरीय कार्यालय को दें। तबादले की यह सूची पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त और प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। तबादले में जिन प्रमुख अधिकारियों के नाम शामिल हैं, उनमें दिवाकर प्रसाद वर्मा को सड़क सुरक्षा कोषांग से राजनगर थाना, हीरालाल कुमार को अनुसंधान विंग से ईचागढ़ थाना, आकाश दीप को राजनगर से कांड्रा थाना, असलम अंसारी को कपाली ओपी से आदित्यपुर थाना, रविकांत पराशर को आदित्यपुर से गम्हरिया थाना, हसनैन अंसारी को आरआईटी से कपाली...