सराईकेला, जुलाई 29 -- सरायकेला।जिला कल्याण विभाग में कार्यरत लिपिक प्रेम चौधरी ने सोमवार की रात अपने सरकारी क्वार्टर में आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह जब घटना की जानकारी मिली, तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि प्रेम चौधरी (59) सरायकेला जिला कल्याण विभाग में लिपिक पद पर कार्यरत थे और अगले वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले थे। वह गेस्ट हाउस कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर में अकेले रहते थे। उनके एक पुत्र और एक पुत्री हैं, जो बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं। सोमवार की रात उन्होंने घर के सभी दरवाजे खुले छोड़ दिए और छत की कड़ी से रस्सी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली।पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि, उसमें क्या लिखा है, इसकी जानकारी पुलिस ने फिलहाल साझा नहीं की है। घटना की ...