आदित्यपुर, दिसम्बर 15 -- चांडिल, संवाददाता। जिले के नीमडीह प्रखंड के चातरमा गांव में धान के खेत के दलदल में गिरे बीमार नर हाथी (40 वर्ष) ने रविवार सुबह करीब सात बजे दम तोड़ दिया। हाथी का इलाज पिछले दो माह से गुजरात के जामनगर के वनतारा की फॉरेस्ट टीम कर रही थी। उसके आगे के दायें पैर में जख्म हो गया था। शनिवार को धान खेत में दलदली जगह पर वह अचानक गिर गया था, जिसके बाद उठ नहीं सका। मालूम हो कि मरने से दो दिन पूर्व हाथी ने चातरमा में चार घरों व फसलों को नुकसान पहुंचाया था। अचानक उसकी मौत कई संदेह को जन्म दे रहा है। 18 घंटे में चढ़ाया गया 45 लीटर स्लाइन : बताया जाता है कि हाथी के दलदल में गिरने के बाद चाईबासा से पहुंची वनतारा फॉरेस्ट, चांडिल वन विभाग तथा नीमडीह के पशुपालन विभाग की मेडिकल टीम लगातार इलाज में जुटी थी। चांडिल रेंजर शशि प्रकाश रंज...