सराईकेला, अप्रैल 30 -- सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिला को बने पूरे 24 साल हो गए है जिसको लेकर बुधवार को यानी कि आज जिला प्रशासन की ओर से जिले का 24वां स्थापना दिवस पूरे धूमधाम से महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया। इस अवसर पर जिले के उपयुक्त रविशंकर शुक्ला एवं जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने झारखंड के महान स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान सरायकेला नगर क्षेत्र के बिरसा चौक एवं जिला समाहरणालय स्थित भगवान बिरसा मुंडा एवं सिद्धू -कानू पार्क में स्वतंत्रता सेनानी सिद्धू-कानू जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने पूरे जिले वासियों को जिला स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन सभी पुण्य उद्देश्यों को आज स्मरन करने की आवश्यकता है। जिसके लिए सरायकेल...