सराईकेला, सितम्बर 22 -- सरायकेला। जिला परिवहन कार्यालय ने उन सभी वाहन मालिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है, जिनके ई-चालान अभी तक लंबित हैं। इन लंबित चालानों के भुगतान के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, यातायात पुलिस और मोटरयान निरीक्षक द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया गया है।आगामी 24 सितंबर को आदित्यपुर और गम्हरिया थाना परिसर में वाहन मालिक ई-चालान जमा कर सकते है वहीं 25 24 सितंबर को सरायकेला थाना परिसर में कैंप आयोजित होगा ।सभी लंबित ई-चालान वाले वाहन मालिकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने वाहन के पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ इन कैंपों में उपस्थित होकर अपने चालान का भुगतान सुनिश्चित करें।लंबित ई-चालान का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से स्वीकार किया जाएगा, जैसे कि PhonePe, Google Pay, BHIM UPI इत्यादि से ।यह पहल लंबित चालानों को निपटाने और ...