आदित्यपुर, दिसम्बर 12 -- आदित्यपुर, संवाददाता। जिला के तीन नगर निकाय क्षेत्र में चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन ने अभी से शुरू कर दी है। चुनाव प्रक्रिया व्यवस्थित व सुचारू हो इसके लिए उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देश पर कुल 13 कोषांगों का गठन किया गया है। साथ ही सभी कोषांगों में संबंधित अधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। गठित कोषांगों में निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, मतपत्र एवं मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, परिवहन कोषांग, विधि व्यवस्था-सह-आचार संहिता कोषांग, हेल्पलाइन एवं जन शिकायत कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, सूचना तकनीकी कोषांग और जिला नियंत्रण कक्ष कोषांग शामिल हैं। निर्वाचन कोषांग की जिम्मेदारी उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, जिला उप निर्वाचन पदाधिक...