आदित्यपुर, जून 6 -- सरायकेला। उपायुक्त के निर्देशानुसार शुक्रवार को चौका तथा ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर अवैध बालू परिवहन से संबंधित प्राप्त शिकायतों के आलोक में जिला खनन विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह निरीक्षण विशेष रूप से रांची-टाटा हाईवे एवं पातकुम क्षेत्र में संचालित किया गया। जिसमें बालू खनिज का परिवहन कर रहे वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान वाहनों के परिवहन संबंधी कागजातों की सत्यता एवं ओवरलोडिंग की स्थिति का परीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में किसी भी प्रकार का अवैध बालू परिवहन का मामला प्रकाश में नहीं आया। जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि बालू खनन एवं परिवहन संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही,भविष्य में भी इस प्रकार की औचक जांच नियमित...