सराईकेला, अगस्त 11 -- सरायकेला।जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में पिछले एक पखवाड़े से कामकाज पूरी तरह ठप्प पड़ा हुआ है। विभागीय अधिकारियों की माने तो व्यवस्था कब तक शुरू होगी इसकी उन्हें भी कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर मेंटेनेस का काम चल रहा है जिससे सारी सेवाएं बाधित है। बताया जाता है कि इस दौरान ना तो रजिस्ट्री हो रहा है ना ही स्पीड पोस्ट, यहां तक कि पैसों की निकासी भी पूरी तरह बंद है। जिससे उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, लोगों की शिकायत पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने पोस्टमास्टर से पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यह एक गंभीर मसला है यदि समय रहते इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो ग्राहकों के साथ- साथ विभाग को भी भारी नुकसान पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इससे केंद्र सर...