जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- सीबीआई की टीम ने बुधवार की रात सरायकेला में पदस्थापित डाक निरीक्षक दिवाकर कुमार दीपक को बिष्टूपुर से 20 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि घूस डाक सेवकों की बहाली के नाम पर ली जा रही थी। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, दिवाकर कुमार हजारीबाग के एक क्लर्क निरंजन कुमार के माध्यम से रिश्वत की राशि अपने जमशेदपुर स्थित आवास पर मंगा रहे थे। टीम ने पहले निरंजन कुमार को 20 हजार रुपये की रकम के साथ रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद सीबीआई अधिकारी निरंजन कुमार को साथ लेकर जमशेदपुर पहुंचे। यहां निरंजन की निशानदेही पर दिवाकर कुमार के आवास पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान दिवाकर कुमार के आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। टीम ने आवास से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं। गुरुवार सुबह ही टीम उन्हें अपने साथ रांची लेकर गई।...